/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/30/01-1640861756.jpg)
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नियंत्रण कक्ष के सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण (corona cases in Maharashtra) से 3900 और मुंबई में 2510 लोग संक्रमित (corona cases in Mumbai) पाये गये। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नए साल के जश्न के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किये हैं और विदेश यात्रा से आने वाले व्यक्ति के लिए सात दिन का होम क्वारंनटाइन अनिवार्य है। वहीं केंद्र सरकार के मुताबिक, तीसरी लहर के दौरान प्रदेश में दूसरी लहर के मुकाबले 150 फीसदी ज्यादा मामले सामने आएंगे।
सरकार ने लोगों से घर पर ही नया साल मनाने के लिए कहा है, राज्य में धारा 144 लगायी गयी है। इस दौरान मुंबई में संक्रमित मरीजों की संख्या 8060 हो गयी तथा इस दौरान राज्य में 51000 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने आज बताया कि सरकार 15 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों को स्कूल में जनवरी से टीका (corona vaccine) लगाने की योजना बनायी है। राज्य सरकार ने जनता से अपील की है कि सामाजिक दूरी बनाये रखें और मास्क अवश्य लगायें साथ ही टीका भी लगवाएं।
राज्य में ओमिक्रॉन (omicron) मरीजों की संख्या बढ़ कर 167 हो गयी। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 6661486 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से 114476 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को टास्क फोर्स और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करेंगे और कोरोना महामारी की समीक्षा की जायेगी और इसके बाद कोई निर्णय लिया जायेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |