/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/05/01-1617619587.jpg)
बिहार में पिछले 48 घंटों में 80 छात्र कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। ज्यादातर छात्र राजधानी पटना के हैं और 14 साल से कम उम्र के हैं। सभी बच्चों को उनके घरों में क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके पहले ही बिहार सरकार 11 अप्रैल तक के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार के सभी 38 जिलों में कोरोनावायरस के 864 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को 60 छात्र और रविवार को 20 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें अधिकांश छात्र पटना के कंकरबाग, पत्रकारनगर, गर्दनीबाग, अनीसाबाद, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, राजा बाजार और राजीव नगर के हैं।
पटना की सिविल सर्जन डॉ.विभा कुमारी ने कहा, ‘‘हमने पटना में 103 माइक्रो कंट्रोल जोन बनाए हैं और वायरस संक्रमण के संदिग्धों की जांच करने के लिए 75 मेडिकल टीमें तैनात की गईं हैं। इस बीच शनिवार को 372 परीक्षण किए गए थे। 2 आवासीय अपार्टमेंट को बंद भी कर दिया गया है।’’ पटना के अलावा जहानाबाद में 60, भागलपुर में 46, मुजफ्फरपुर में 34, मुंगेर में 25, पश्चिम चंपारण में 23, वैशाली में 25, बेगूसराय में 19, गया में 19 और दरभंगा में 17 मामले सामने आए हैं। बाकी के 28 जिलों में मामलों की संख्या एक अंक में थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |