स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में पहली बार नौ तारीख को एक दिन में 14 नए मामले सामने आए। इसके बाद 10 दिसंबर को 12, 12 दिसंबर को 23, 14 दिसंबर को 16 और इसके बाद 22 दिसंबर को 17 नए मामले मिले। 22 दिन में कुल 147 नए मरीज मिले हैं।

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को एहतियात बरतने के संदेश दिए हैं। जिलों को मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी से इन पर नियंत्रण के लिए कदम उठाने की सलाह दी है। पत्र में कहा गया है कि आवश्यकता पडऩे पर कंटेनमेंट जोन और संक्रमितों के आइसोलेशन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

दूसरी ओर कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 8894 टीका केंद्रों पर  3,51,520 लोगों का टीकाकरण किया गया। राज्य में अब तक 9,54,98,566 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।