/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/10/image-1618030061.jpg)
बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के अबतक के सर्वाधिक 7870 नये मामले की पुष्टि बताते हैं कि राज्य में संक्रमण की रफ्तार अब बेकाबू हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 16 अप्रैल को एक लाख 555 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें राज्य में अबतक के सर्वाधिक 7870 संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।
अमृत ने बताया कि पटना जिले में 1898 संक्रमित के मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में पटना के बाद गया जिले में 610, मुजफ्फरपुर में 541 और भागलपुर में संक्रमण के 322 नये मामले सामने आए हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |