/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/19/1-1637312560.jpg)
मक्का (Corn) के ताजे दानों को पानी में अच्छी तरह से उबालकर उस पानी को छानकर शहद या मिश्री मिलाकर सेवन करने से गुर्दों की कमजोरी दूर होती है।
भुना भुट्टा खाने से दांत एवं दाढ़ मजबूत होते हैं और ये दाने लार बनाने में भी सहायक होते हैं जिससे मुख व दांतों की दुर्गंध भी दूर होती है।
भुट्टे के भूने नरम मुलायम दाने हृदय रोगियों के लिए एक अच्छा आहार है क्योंकि इसमें वसा की मात्रा बहुत कम होती है। इसका उपयोग उचित मात्रा में करने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नियंत्रित रहती है।
चेहरे पर कील मुंहासे एवं झाइयां हो जाने पर मक्का के आटे को पानी में घोलकर अच्छी तरह से फेंटकर चेहरे पर हल्के हाथों से मलने से निखार आता है।
भुट्टे के कच्चे दानों की लुगदी बनाकर एड़ियों पर लेप करें। कटी-फटी एड़ियां फिर से जुड़कर दमकने लगेंगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |