/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/13/=1-1623575076.jpg)
गर्मी ताबड़तोड़ है। सूरज की धूप अंगारे फेंक रही है। इतनी धूपमें बार निकलने का मन नही करता है। धूप के साथ गर्मी हालात ज्याद घराब कर देती है। कोरोना काल में हवा से फैल रहे संक्रमण का बहुत खौफ है। इन हालातों में पोर्टेबल फैन मिल जाए तो अच्छा रहेगा। पोर्टेबल हैंड फैन का वजन सिर्फ 155 ग्राम और इसे कहीं भी ले जा सकते है और शानदार कूलर जैसी ठंडी हवा का लुत्फ उठा सकते हैं।
चीन इस तरह की आइटम बनाने में बहुत माहीर है। चाइनीज टेक्नोलॉजी कंपनी शियोमी ने पिछले साल ऐसे ही पोर्टेबल हैंड फैन को लॉन्च किया है। जैसे कि हम जानते हैं कि शियोमी कंपनी दुनिया भर में अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, पॉवरबैंक, वाशिंग मशीन या नोट बुक बनाने के लिए मशहूर है। शियोमी के इस हैंड फैन के फीचर्स है-
स्पीड कंट्रोल गियर
हैंड फैन 3 स्पीड गियर के साथ आता है, जिसका इस्तेमाल करके यूज़र हवा की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं और पहले गियर में ये फैन 3,200 आरपीएम की स्पीड पर घूमता है, वहीं दूसरे गियर पर 4,100 आरपीएम और तीसरे गियर पर 5,100 आरपीएम की अधिकतम स्पीड पर घूमता है। इस हैंड फैन में पानी भरने का ऑप्शन भी दिया गया है, जो तापमान को 3 डिग्री तक कम करती है। फैन में 2000mAh की बैटरी दी है जो कि 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |