/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/25/1-1637863463.jpg)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel, Chief Minister of Chhattisgarh and election in-charge of Uttar Pradesh) ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है जिसे बचाने की जिम्मेदारी देश के हर नागरिक की है। संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके पर प्रदेश कांग्रेस (pradesh congress) के 'सदस्यता महाअभियान' की शुरूआत करते हुये बघेल ने शुक्रवार को कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर पार्टी सदस्यता अभियान की शुरूआत की गयी है।
पार्टी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश (UP) में अगले 15 दिनों में एक करोड़ सदस्य बनाने का है। उन्होने कहा कि संविधान ही देशवासियों को एकजुट रखता है। सबको बराबरी का अधिकार हमारा संविधान देता है। उस संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। जितनी भी संस्थायें हमें सरक्षण देतीं हैं, उन्हें कमजोर करने की कोशिश हो रही है। ऐसे संविधान की और देश की एकता और अखण्ता को बचाये रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
जब देश आजाद हुआ, भारत में सुई तक नहीं बनती थी। सुई से लेकर राकेट बनाने तक का कार्य कांग्रेस ने किया और यह पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है। जो लड़ाने का, बरगलाने का काम कर रहें हैं, उनसे सचेत रहने की आवश्यकता है। बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस यही कह रही है कि हम बरगलाने, लड़ाने का काम नहीं बल्कि लोंगों के विकास के लिए काम करेंगे। प्रियंका गांधी ने वादा नहीं, संकल्प नहीं बल्कि प्रतिज्ञा की है कि जो काम छत्तीसगढ़ में हुआ है, वो उत्तर प्रदेश में भी होगा एक बार कांग्रेस को मौका दीजिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |