/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/18/1-1634569656.jpg)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) जैसे संवेदनशील राज्य के सन्दर्भ में जनता के बीच भ्रम फैलाने का कुत्सित प्रयास कर रही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit patra) ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कुछ समाचार पत्रों का हवाला देते हुए कहा, ''दो दिन पहले हुई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीडब्ल्यूसी के सदस्य तारिक हामिद कारा ने जम्मू कश्मीर को लेकर भ्रम का माहौल बनाने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु (Former Prime Minister Jawaharlal Nehru) ने ही जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को हिंदुस्तान में विलय कराया था और तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (Former Home Minister Sardar Vallabhbhai Patel) की कोशिश रही कि किस प्रकार जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को हिंदुस्तान से अलग रखा जाए। कारा द्वारा यह भी कहा गया कि इस पूरे प्रयोजन में पटेल मोहम्मद अली जिन्ना से मिले हुए थे और जिन्ना के साथ मिलकर कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग रखने की कोशिश कर रहे थे। यह अत्यंत निंदनीय वक्तत्व है।''
पात्रा ने सवाल उठाते हुए पूछा, ''क्या सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक में जब अखंड भारत के निर्माता सरदार पटेल (Sardar patel) पर लांछन लगाये जा रहे थे तो क्या कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने कोई आपत्ति जताई ? क्या श्रीमती गाँधी ने इन अपशब्दों के लिए कारा के विरूद्ध कोई कार्रवाई की? क्या की सदस्यता से हटाया जाएगा?'' उन्होंने कहा कि यह बात स्पष्ट हो गई है कि अपने परिवार की विरासत को ऊपर रखने और नेहरू-गांधी राजवंश को ऊपर रखने के लिए, चाहे सुभाष चंद्र बोस हो, वीर सावरकर हो, सरदार पटेल हो, किसी को भी अपमानित करना हो, किसी के नाम पर भ्रम फैलाना हो कांग्रेस पार्टी सब कुछ कर सकती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भाजपा (BJP) देश में विकास की राजनीति को आगे बढ़ा रही है तो कांग्रेस (Congress) भ्रम की राजनीति कर रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |