कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने आज जयपुर में 'महंगाई हटाओ (Mehngai Hatao)' रैली को संबोधित किया। कांग्रेस महंगाई की ओर देश का ध्यान खींचने के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है।


कांग्रेस पार्टी (Congress) ने केंद्र में भाजपा (BJP) सरकार की नीतियों और निर्णयों के लिए उसकी निंदा करते हुए कहा था कि उन्होंने देश में "बढ़ती मुद्रास्फीति" की है। मोदी सरकार का हर फैसला जनविरोधी है। छोटे और मझोले उद्योग धराशायी हो गए।

कांग्रेस ने कहा कि न नक्सलवाद खत्म हुआ, न आतंकवाद खत्म हुआ और न ही काला धन खत्म हुआ है। देश में बेरोजगारी दर 10 फीसदी है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि बढ़ती महंगाई से निजात पाने के लिए मोदी और बीजेपी को हराएं।