/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/16/dailynews-1634373002.jpg)
दिल्ली में AICC दफ़्तर में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee meeting ) की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने पार्टी के जी-23 समूह के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह ही पार्टी की स्थायी अध्यक्ष हैं और उनके बात करने के लिए मीडिया का सहारा लेने की जरूरत नहीं हैं। वहीं आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस संगठन चुनाव की प्रक्रिया 1 नवम्बर से शुरू हो सकती है। पार्टी को अगले साल अक्टूबर तक नया अध्यक्ष मिल सकता है। सूत्रों ने बताया है कि साल 2022 में संगठन चुनाव कराए जाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा, हमारे सामने कई चुनौतियां आएंगी, लेकिन अगर हम एकजुट रहते और अनुशासित रहते हैं और सिर्फ पार्टी के हित पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा करेंगे।
सोनिया ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly elections to be held in Uttar Pradesh, Punjab, Uttarakhand, Goa and Manipur) के लिए तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। उन्होंने संगठानात्मक चुनाव (Congress organizational elections) का हवाला देते हुए कहा, पूरा संगठन चाहता है कि कांग्रेस फिर से मजबूत हो, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि एकजुटता हो और पार्टी के हित को सर्वोच्च रखा जाए। इन सबसे ऊपर आत्मनियंत्रण और अनुशासन की जरूरत है।
बता दें कि पार्टी ने 22 जनवरी को सीडब्ल्यूसी की अपनी बैठक में यह फैसला किया था कि कांग्रेस में जून 2021 तक निर्वाचित अध्यक्ष होगा, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते 10 मई की सीडब्ल्यूसी बैठक में इसे टाल दिया गया था। सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय हो रही है जब सुष्मिता देव, जितिन प्रसाद, लुईजिन्हो फालेरियो और कई अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हुए हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |