
प्रदेश कांग्रेस के लीगल सेल की ओर से शनिवार को यहां उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन कर जस्टिस लोया की मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा, विधायक दल व प्रतिपक्ष के नेता देवब्रत सइकिया और उपनेता रकीबुल हुसैन एवं प्रवक्ता रमन झा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
बाद में उन्होंने उपायुक्त को इस सिलसिले में एक ज्ञापन दिया।
बता दें कि दिसंबर 2014 को नागपुर में जज लोया की मौत हो गई थी। ऐसी खबर आई कि दिल का दौरा पड़ने से जस्टिस लोया की मौत हुई, हालांकि मौत को लेकर सवाल उठे थे।
कांग्रेस समेत दूसरी विपक्षी पार्टियां जज लोया की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही हैं।
हालांकि दिवंगत जज लोया के बेटे अनुज लोया ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उन्हें किसी पर शक नहीं। बेटे ने कहा था कि उनके पिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में नहीं हुई। अनुज ने कहा था कि उनके परिवार को किसी भी तरह की जांच की जरूरत नहीं है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |