/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/16/Rajiv-satav-1621150520.jpg)
कांग्रेस के 46 साल के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन हो गया है। कोरोना के शिकार होने के बाद इनका इलाज चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से पुणे के एक हॉस्पिटल में वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। बताया जा रहा है कि वे कोरोना के नए अवतार के चंगुल में फंस गए थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी सातव 22 अप्रैल से कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
सातव को नया वायरल संक्रमण हो गया था जिससे उनकी हालत गंभीर थी। राजीव सातव की मौत के बाद कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया कि “राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी ”। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक जताते ट्वीट किया “ मुझे अपने दोस्त राजीव सातव के खोने का बहुत दुख है। उनमें नेता के तौर पर काफी क्षमता थी। उन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को आगे बढ़ाया है ”।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |