/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/24/01-1608816018.jpg)
पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और वामपंथी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा में कांग्रेस के नेता एवं पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की। बहरामपुर से सांसद चौधरी ने ट्वीट कर कहा, आज कांग्रेस आलाकमान ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में वामपंथी दलों के साथ चुनावी गठबंधन को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है।
कांग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रभारी जितिन प्रसाद ने कहा, ''इस चुनाव में कांग्रेस इस गठबंधन में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। यह चुनाव पश्चिम बंगाल की अस्मिता, संस्कृति और संस्कार को बचाने का है जिन पर चोट करने की कोशिश की जा रही है।''
प्रसाद ने हाल ही में पश्चिम बंगाल का दौरा किया था और वहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेकर नेतृत्व को इससे अवगत कराया था। इसके बाद नेतृत्व ने गठबंधन करने को हरी झंडी दी है। साल 2016 के विधानसभा चुनाव में भी वाम दल और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़े थे। हालांकि ये दोनों केरल में एक दूसरे मुख्य विरोधी हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |