
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने ग्रेनेड विस्फोट को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही राजनीति को घटिया व दुर्भाग्यजनक बताया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने बुधवार के ग्रेनेड विस्फोट की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की है।
वृहस्पतिवार को जारी एक बयान में दास ने कहा कि जनता को सुरक्षा देने और आपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आज के दिन सभी दल, संगठनों को घायलों के साथ खड़े होना चाहिए। जबकि कांग्रेस इस घटना को लेकर घटिया राजनीति करने में जुटी है। आसु सलाहकार डा.समुज्जवल कुमार भट्टाचार्या ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |