/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/13/1-1634115650.jpg)
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल (Congress delegation) ने बुधवार सुबह लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence) को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े (Mallikarjun Kharge), गुलामनबी आजाद (Ghulamnabi Azad), ए.के. एंटोनी (A.K. Antony) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत कई नेता शामिल हुए।
कांग्रेस पार्टी के अनुसार उन्होंने 9 अक्टूबर को राष्ट्रपति (President) से मिलने का समय मांगा था। इसके बाद राष्ट्रपति भवन ने उन्हें आज सुबह करीब 11:30 बजे का समय दिया था। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति के साथ लखीमपुर में किसानों की मौत और इस मामले में हो रही जांच को लेकर चर्चा की। साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni) को बर्खास्त करने की मांग की।
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा, 'प्रियंका गांधी (priyanka Gandhi) और राहुल गांधी( Rahul Gandhi), दोनों ने लखीमपुर जाकर पीडि़त परिवार से मुलाकात की थी। इसलिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में इन दोंनो नेताओं को शामिल किया। हमने राष्ट्रपति से इस मामले में उनके विशेषाधिकार के तहत मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है और एक ज्ञापन सौंपा है।'
राहुल गांधी ने कहा, 'लखीमपुर में जिन परिवारों से मैंने मुलाकात की थी, उन पीडि़त परिवारों की दो मांगे हैं। पहली बात वो लोग न्याय चाहते हैं, जिस व्यक्ति ने हत्या की उसको सजा मिले। परिवार ने कहा कि जिस व्यक्ति ने ये भी किया उस व्यक्ति के पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं। ऐसे में पीडि़त परिवार को शंका है कि जांच ठीक से नहीं हो पायेगी। सुप्रीम कोर्ट के सिटींग जज की अध्यक्षता में इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। साथ ही केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त किया जाए।'
प्रियंका गांधी (Priyanka) ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कहा, 'जब हम लखीमपुर खीरी में शहीद किसान और रमेश कश्यप, जो पत्रकार थे, उनके परिवार ने कहा उनको न्याय चाहिए। परिवार ने कहा देश के गृह राज्य मंत्री जो अपराधी के पिता है, जब तक वो बर्खास्त नहीं होते हमें न्याय नहीं मिल सकता। देश में न्याय की उम्मीद कभी बुझनी नहीं चाहिए।
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों हुई हिंसा में 8 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई, जिसमें किसान शामिल हैं। उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखीमपुर आ रहे थे और इसके खिलाफ किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |