/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/03/07/congress-and-bjp-flags-1520423174.jpg)
मणिपुर में कांग्रेस विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने के लिए शुक्रवार को दावा पेश किया। कर्नाटक में राज्यपाल वजुभाई वाला के भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस और जद (एस) के संयुक्त विरोध के बाद यह कदम उठाया गया है।
राज्य इकाई के प्रवक्ता जयकिशन सिंह ने बताया कि मणिपुर विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नौ नेताओं ने राज्यपाल जगदीश मुखी से राजभवन में दोपहर दो बजे मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
मणिपुर के आधार पर ही शुक्रवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद, कांग्रेस, हम और माले विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। तेजस्वी यादव ने दावा किया है राजद, कांग्रेस, हम और माले के 111 विधायकों के अलावा राजग के कई विधायक हम लोगों के संपर्क में हैं और फ्लोर टेस्ट का मौका मिलने पर वो आसानी से बहुमत साबित कर देंगे।
उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास 111 विधायकों का समर्थन पत्र है और अगर हम लोगों को सरकार बनाने का मौका मिलता है कि हम लोग आसानी से बहुमत साबित कर देंगे। मैंने राज्यपाल को इन सभी विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया है और सरकार बनाने के लिए मौका देने का आग्रह किया है।
वहीं, गोवा में कांग्रेस ने यहां सबसे बड़ी पार्टी होने का हवाला देते हुए सरकार बनाने का दावा किया है। राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस के 13 विधायकों ने राजभवन तक मार्च किया। कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल मृदुला सिन्हा को ज्ञापन सौंप दिया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |