/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/17/a-1610884568.jpg)
कोरोना के टीके पर कांग्रेस पार्टी लगातार सवाल उठा रही है। अब एक बार फिर कांग्रेस पार्टी कोरोना टीके के एक्सपोर्ट और दाम को लेकर केंद्र पर हमलावर हुई है। इसके साथ ही कांग्रेस ने यह सवाल भी उठाया है कि क्यों कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण परिणाम लंबित है। कांग्रेस ने ट्विट करते हुए सवाल उठाते पूछा कि किसे मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इस बाबत कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाते हुए कहा कि टीकाकरण कभी आपदा का अवसर नहीं हो सकता। कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत बाजार में एक हजार रुपये है। ऐसे में हर व्यक्ति को दो डोज के लिए दो हजार रुपये चुकाने होंगे। कंपनी सरकार को 200 रुपये डोज के हिसाब दे रही है। ऐसे में लोगों को 1600 रुपये ज्यादा खर्चने पड़ेंगे। इस तरह देश के 100 करोड़ लोगों को एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्चनी पड़ेगी।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी और उनकी सरकार को कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देने होंगे। देश की 135 करोड़ की आबादी जानना चाहती है कि कोरोना का मुफ्त टीका किसे मिलेगा, कैसे मिलेगा और कहां मिलेगा। देश में कितने लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |