नई दिल्ली। आज के समय में टेक्नोलॉजी अपडेट हो रही है और इसके साथ ही गैजेट्स भी बदल रहे हैं. लेकिन इनमें कुछ ऐसी चीजें हैं जिनको रिप्लेस करना आसान नहीं, क्योंकि इन विकल्प मिलना आसान नहीं है. ऐसे में हम आपको कंप्यूटर से जुड़ा ऐसा ही एक फैक्ट बता रहे हैं जिसको अपने खूब देखा होगा. लेकिन आपने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया होगा. यह फैक्ट कंप्यूटर के कीबोर्ड का है. आपको बता दें कीबोर्ड के F और J पर दो लाइन होती है जो बेहद खास हैं. तो आइए जानते हैं कि इसके पीछे का राज क्या है...

यह भी पढ़ें : अब रोबोट भी हुए बेरोजगार, जानिए Google ने क्या नया बखेड़ा कर दिया

बढ़ती है टाइपिंग स्पीड

गई लोग ऐसे होते हैं जो कंप्यूटर पर टाइपिंग करते समय उसके कीबोर्ड को देखते हैं, लेकिन यदि स्पीड बढ़ानी है तो ऐसा करना काफी मुश्किल होता है. क्योंकि जब आप कंप्यूटर का कीबोर्ड देखकर टाइप करते हैं तो दिक्कत होती है साथ ही स्पीड भी कम रहती है. वहीं, जब आप बिना कीबोर्ड देखे टाइप करते हैं तो स्पीड अपने आप तेज हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप जब बिना देखे टाइप करते हैं तो मॉनिटर की स्क्रीन पर देख रहे होते हैं कि सब ठीक टाइप हो रहा है.

यह भी पढ़ें : एक ही झटके में आपकी नौकरी खा सकता है AI Chatbot, जानिए ये क्या-क्या कर सकता है

ये होता है लाइन का काम

यदि F और J पर बनी लाइनों की बात करें तो इनका काम होता है कि जब कोई कीबोर्ड को बिना देखे टाइपिंग करे तो उसे पता रहे कि उसकी अंगुलियां कीबोर्ड पर किस जगह रखी है इसके साथ ही किस शब्द को लिखने के लिए कौन सी अंगुली किधर जानी है और वापस अपनी जगह पर आ सके. ताकि फिर से और टाइपिंग की जा सके. यह लाइन उन लोगों के लिए एकदम वरदान साबित होती है जो बिना देखे टाइपिंग करते हैं.