/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/06/dailynews-1628250675.jpg)
मध्यप्रदेश के जल संसाधन एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा दो समितियों का गठन किया गया है। यह समितियाँ अतिवृष्टि से प्रभावित बांध एवं नहर प्रणाली में हुए नुकसान और दुरूस्तीकरण का आंकलन कर 4 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रमुख अभियंता मदन सिंह डाबर ने राजघाट नहर प्रणाली हर्सी उच्च स्तरीय नहर प्रणाली एवं सिंध नहर प्रणाली में अति वर्षा एवं बाढ़ से सिचाई परियोजनाओं में हुई क्षति के आंकलन के दुरूस्तीकरण के लिए अधीक्षण यंत्री सुनील सेठी की अधक्षयता में 4 सदस्यीय कमेटी गठित की है।
इसी प्रकार चंबल नहर प्रणाली श्योपुर, मुरैना, भिण्ड जिले में अति बारिश एवं बाढ़ से सिंचाई परियोजनाओं में हुई क्षति के आंकलन के दुरूस्तीकरण के आकलन के लिए प्रभारी संचालक दीपक सातपुते की अध्क्षयता में कमेटी गठित की है। दोनों कमेटी स्थल का निरीक्षण कर संबंधित मुख्य अभियंता से समन्वय कर विस्तृत प्रतिवेदन अभिलेखों सहित 14 अगस्त तक प्रस्तुत किया जायेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |