
एलपीजी यूजर्स के लिए एक राहत भरी खबर है। नए साल पर पेट्रोलियम कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। यह बात दीगर है कि इन कंपनियों ने विमान ईंधन और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा जरूरी किया है। सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन विक्रेता कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार, रसोई गैस एलपीजी के दाम में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं किया गया है। बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब भी 694 रुपये बनी रहेगी।
दिसंबर 2020 में 100 रुपये बढ़ा था दाम
हालांकि इससे पहले, दिसंबर 2020 में इसके दाम में 100 रुपये की वृद्धि की गई थी। दिसंबर में दाम बढ़ने से पहले जुलाई से कीमत 594 रुपये प्रति सिलेंडर पर स्थिर थी। इसी दर पर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों को दिया जा रहा था। मई से ज्यादातर एलपीजी ग्राहकों को सब्सिडी नहीं मिली, क्योंकि एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में गिरावट आई। वहीं, रसोई गैस भराने की दर में वृद्धि से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर और उसकी बाजार दर में अंतर समाप्त हो गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |