/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/23/01-1606131664.jpg)
मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से दायर एक मामले में जमानत दे दी है। दोनों पति-पत्नी को 15-15 हजार निजी मुचलके पर जमानत मिली है।
एस्प्लेनेड कोर्ट में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने युगल की जमानत अर्जी को अनुमति दी, जिन्हें रविवार को चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का निर्णय लिया गया था। बता दें कि भारती सिंह और उसके पति हर्ष पर ड्रग्स लेने का आरोप है। दोनों के घर से एनसीबी ने छापेमारी कर मारिजुआना (गांजा) बरामद किया था।
इसके बाद पहले शनिवार को ही भारती की गिरफ्तारी हो गई थी, उसके बाद घंटों पूछताछ के बाद एनसीबी ने भारती के पति हर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया था। हर्ष को एनसीबी ने अंधेरी पश्चिम में उनके घर और कार्यालय पर छापे के बाद रविवार को तडक़े गिरफ्तार किया था। भारती के घर से 86.50 ग्राम मारिजुआना जब्त किया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |