माफिया से विधायक और सांसद की कुर्सी पाने वाले अतीक अहमद ( Illegal possession of Atiq Ahmed) के अवैध कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार 26 दिसंबर को भूमि पूजन किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा है कि राज्य सरकार ऐसे अवैध कब्जों को मुक्त करवाकर वहां गरीबों के लिए आवास बनवाएगी. इसके तहत प्रयागराज की इस जमीन पर अब 75 आवास बनाकर गरीब परिवारों में उसका आवंटन कर दिया जाएगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत यहां पर सीएम योगी गरीबों के लिए आवास बनाने की योजना का शिलान्यास किया है. माफिया अतीक अहमद से खाली कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर 458.88 लाख की लागत से 76 फ्लैट बनाए जाएंगे. यह चार मंजिला बिल्डिंग होगी. इसमें पार्किंग, कम्यूनिटी हॉल और सोलर लाइट लगाई जाएगी. यह बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगी. सीएम योगी के बुलडोजर अभियान के तहत खाली कराई जमीन इस जमीन को लेकर तरह-तरह की चर्चा का बाजार गरम है.

करीब एक वर्ष में यह बिल्डिंग पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी. एक फ्लैट की लागत तकरीबन छह लाख आएगी. इसमें से डेढ़ लाख भारत सरकार अनुदान देगीजबकि एक लाख का अनुदान राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा. शेष 3.50 लाख योजना में चयनित लाभार्थियों को देना होगा.

इस अवसर पर भूमि पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह समाजवादी इत्र नहीं, समाजवादी बदबू है, जो गरीबों की बद्दुआ लेकर प्रदेश में फैलाई जा रही है. यह गरीब की आह की प्रतीक है. किसी गरीब को मकान, अन्न व यूपी सरकार की अन्य योजनाओं से वंचित करके जो पैसा इन्होंने लूटकर रखा था, आज दीवारों से निकल रहा है. इसका प्रमाण आप सब देख रहे हैं. यह सब गरीब का धन है. जो सत्ता में रहकर लूटा जा रहा था. यह जीरो टॉलरेंस की नीति का ही परिणाम है कि आज पेशेवर माफियाओं और अपराधियों की जमीनों को कब्जों से मुक्त करके उनपर गरीबों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं. यह आवास गरीबों को पहले भी दिए जा सकते थे लेकिन पिछली सरकारों की रुचि नहीं थी.

उन्होंने इसके आगे कहा, 'पहले विकास के लिए पैसा नहीं था. जनता के विकास के लिए आने वाले पैसे को चंद लोग हड़प जाते थे. परिणामस्वरूप, गरीब टकटकी लगाकर देखता रह जाता था.' दरअसल, सीएम योगी प्रयागराज में लूकरगंज स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का शिलान्यास करने आए थे. इस दौरान उन्होंने 158 करोड़ की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. साथ ही, योजनाओं के लाभार्थियों को चाभी एवं प्रमाण पत्र भी बांटे. सीएम ने कहा, 'आज मैं कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश में किसी माफिया की हैसियत नहीं जो किसी गरीब, व्यापारी या कमजोर की संपत्ति पर कब्जा कर सके. अगर उसने किसी कालखंड में किसी सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा किया है तो उसकी अवैध कमाई पर अब प्रदेश सरकार का बुलडोजर चल रहा है.'