नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश युवाओं के जल्द ही अच्छे दिन आने वाले क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि अब राज्य में किसी भी युवा को अपनी पहचान छिपानी नहीं पड़ेगी. अब यूपी अब बदल गया है और इन्वेस्टर समिट के बाद अब राज्य में भी औद्योगिक निवेश के द्वार खुले हैं. उन्होंने कहा कि इसके चलते हम आने वाले अगले 4 सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरियां देंगे.

यह भी पढ़ें : 6 साल से पहले नहीं मिलेगा स्कूल में एडमिशन, अब इस 'जादुई पिटारे' से होगी बच्चों की पढ़ाई

यहां से किया ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात का ऐलान तीर्थंकर महावीर युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में किया. योगी यहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे. वहां के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि असली परीक्षा तो अब शुरू होगी क्योंकि दीक्षांत का मतलब पढ़ाई खत्म होना नहीं होता है. दरअसल, दीक्षांत का यह मार्ग जीवन को सही मार्ग पर बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है.

युवा देश की ताकत

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमारे देश की ताकत हैं उनको गुलामी के अंश को मिटाकर विरासत का सम्मान करते हुए आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि डिग्री से महत्वपूर्ण आप लोगों का संवेदनशील व्यवहार है. उन्होंने आगे कहा कि आज से 6 साल पहले यूपी के युवा को अपनी पहचान छिपानी पढ़ती थी, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. उत्तरप्रदेश सुरक्षा और निवेश के मामले में सबसे अच्छा स्थान बन गया है. 

यह भी पढ़ें : एकबार फिर आया ज्यादा पेंशन लेने मौका! EPFO पर ऐसे करें आवेदन

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट बना संजीवनी

उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में औद्योगिक निवेश के जो प्रस्ताव मिले हैं उनसे आने वाले समय में यूपी देश भर में एक इन्वेस्टमेंट हब हो जाएगा. ऐसा होने पर यूपी के युवाओं को दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी नहीं करनी पड़ेगी. ऐसा करने के लिए आने वाले 4 सालों में करीब 1 करोड़ युवाओं को यहां नौकरियां दी जाएगी.