/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/12/01-1639312966.jpg)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि जब रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (bipin rawat) का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उस दौरान कांग्रेस गोवा में जश्न मना रही थी। उसे शर्म आनी चाहिए। धामी ने हल्द्वानी में यह बात रविवार को कही। उन्होंने यहां ऊंचापुल पर आयोजित एक समारोह में कांग्रेस पर करारे तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस केवल शारीरिक रूप से भारत में मौजूद हैं, उनकी आत्मा कहीं और है।
उन्होंने कहा कि देश में 55 साल तक राज करने वाले परिवार में शहीदों के लिए कोई भावना नहीं है। इससे पूर्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के आगामी 24 दिसम्बर को प्रस्तावित हल्द्वानी दौरे के मद्देनजर यहां पहुंचे धामी, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत (Cabinet Minister Banshidhar Bhagat), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक मदन कौशिक ने रामलीला मैदान से कुमाऊं क्षेत्र में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए विकास और जन सुझाव रथ तथा एलईडी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कुमाऊं के 29 विधानसभा क्षेत्रों में 29 विकास एंव जनसुझाव रथों के एलईडी द्वारा फिल्मों के माध्यम से प्रचार किया जाएगा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य के माध्यम से आम जन तक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सरकार की योजनाओं का यह प्रचार अभियान पूरे दिसंबर माह चलाया जायेगा।
धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचे और वे इन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जन समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ साझीदार के रूप में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में प्रदेश व देश गौरवशाली, स्वाभिमानी, सशक्त बना है। उन्होंने कहा भारत सरकार ने प्रदेश में विकास हेतु 1 लाख करोड धनराशि की स्वीकृति दी है। प्रधानमंत्री शीघ्र कुमाऊॅ में आ रहे हैं व बड़ी विकास की सौगात दे कर जायेंगे।
उन्होंने (CM Pushkar Singh Dhami) कहा कि राज्य सरकार दिन-रात कार्य करते हुए वित्तीय प्रबन्धन के साथ विकास कार्यो को धरातल में उतार रही है। उन्होंने कहा युवा प्रदेश को 25 वर्ष होने पर भारत का नम्बर एक प्रदेश बनाने हेतु रोड मैप तैयार किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में चौमुखी विकास हुआ है वहीं नई ऊर्जा का संचार हुआ है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधायक मदन कौशिक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कुमाऊं की विधानसभा हेतु 29 विकास एंव जन सुझाव एलईडी रथ रविवार को रामलीला मैदान से भेजे जा रहे है जबकि 41 रथ गढवाल क्षेत्र हेतु 16 दिसम्बर को देहरादून से भेजे जायेंगे। उन्होंने कहा इन रथों के माध्यम से विकास कार्यों एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्र के अंतिम छोर तक पहुंचाई जायेगी वहीं रथों के माध्यम से जनता के सुझाव भी लिये जायेंगे ताकि जनता के सुझावों के आधार पर आगे की योजनाएं बनाई जायेगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |