/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/15/Mamata-Banerjee'S-Brother-Ashim-Bandhopadhay-1621063405.jpg)
कोरोना की दूसरी लहर में कई बड़े बड़े दिग्गजों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कोरोना की दूसरी लहर में मौत का आंकड़ा बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के कारण देश के हालात नाजुक बने हुए हैं। इसी कोरोना की जंग में पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय आज सुबह निधन हो गया है। असीम पिछले एक माह से कोरोना से ग्रस्त थे।
निजी अस्पाताल में डॉक्ट रों की निगरानी में इलाज चल रहा था। कोरोना से लड़ते हुए असीम बंदोपाध्याईय की आज सुबह तबीयत ज्यारदा बिगड़ी और निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा। कोलकाता स्थित मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ आलोक राय ने बताया कि असीम बंदोपाध्यारय की कुछ समय पहले अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हेंय अस्पवताल में भर्ती कराया गया था।
अभी कुछ ही देर में असीम बंद्योपाध्याय का कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नीमतला श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। बंगाल में कोरोना संक्रमण के 20,846 नए केस सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 10,94,802 हो गए है। एक दिन में 136 लोगों की मौत हो गई जबकि इस वैश्विक महामारी से अब तक 12,993 लोगों की जान जा चुकी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |