हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को ऐलान किया कि खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए हम हरियाणा को खेलों का हब बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन पर हम गोल्ड मेडल विजेताओं को 6 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल विजेताओं को 4 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को 2.5 करोड़ रुपये देते हैं। इसके साथ ही पहली बार हरियाणा सरकार ने चौथे स्थान पर रहने वाले प्रत्येक एथलीट/खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में बजरंग पुनिया सेमीफाइनल नहीं जीत पाए तो भी हम आशा करते हैं कि वे ब्रॉन्ज मेडल के लिए शनिवार को होने वाले मैच में जीतकर आगे बढ़ेंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। हम सभी खिलाड़ियों का वापस आने पर सम्मान करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो खिलाड़ी मेडल नहीं भी लेकर आएंगे उन्हें भी 10-10 लाख रुपये देश वापस लौटते ही मिलेंगे।

उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन पर हरियाणा सरकार की ओर से रवि दहिया को 4 करोड़ रुपये, क्लास वन की सरकारी नौकरी और हॉकी टीम में शामिल हरियाणा के 2 खिलाड़ियों को ढाई-ढाई करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी।

नौ महिला हॉकी खिलाड़ियों को मिलेंगे 50-50 लाख रुपये

हरियाणा सरकार टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल तक पहुंचकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल प्रदेश की नौ खिलाड़ियों को भी 50-50 लाख रुपये देगी। सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार ओलंपिक महिला हॉकी टीम में शामिल प्रदेश की नौ खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये नकद पुरस्कार देगी।

उन्होंने ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को बधाई दी। भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में ब्रिटेन से 3-4 से हार गई थी।