/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/02/dailynews-1630585833.jpg)
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर बर्तन साफ करने का कहकर जेवर पर हाथ साफ करने वाले गिरोह के सदस्य एक बार फिर सक्रिय हो गए है। जिन्होने पनागर में रागनी यादव नामक महिला से घर से सोने के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। रागनी यादव ने इस मामले में थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ठगों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी पनागर के सामने रहने वाली महिला रागनी यादव उम्र 25 वर्ष अपनी बुआ सास के साथ दोपहर तीन बजे के लगभग घर में बैठी बातचीत कर रही थी, इस दौरान दो युवक आए जिन्होने कहा कि वे लिक्विड से बर्तन साफ करते है, जिसप र रागनी यादव ने अपने घर से तांबे के बर्तन दे दिए, उक्त बर्तनों को साफ करके के बाद दोनों युवकों ने कहा कि वे सोने के जेवरों को भी चमका देते है, जिसपर रागनी यादव ने अपना मंगलसूत्र, कान की झुमकी, टाप्स सहित अन्य जेवर साफ करने के लिए दे दिए, युवकों ने सारे जेवर एक डिब्बे में लिक्विड वाले पानी के डाले और हिलाते हुए महिला से नजर बचाकर जेवर पार कर दिए, इसके बाद पानी वाले डिब्बा रागनी को देते हुए कहा कि गैस पर रखकर गरम कर दो और बाद में निकाल लेना।
महिला जैसे ही डिब्बा लेकर अंदर गई, इस बीच दो ठग जेवर लेकर भाग निकले। महिला जब बाहर आई तो देखा कि दोनों ठग गायब है, महिला ने डिब्बा खोलकर देखा तो सिर्फ लिक्विड भरा पानी ही रहा। रागनी ने आसपास के लोगों को जानकारी देेते हुए ठगों की तलाश कराई गई लेकिन ठगों का कहीं पता नहीं चल सका।
सोने के जेवरों की ठगी होने की चर्चा लोगों के बीच रही। खबर मिलते ही पति सहित अन्य परिजन भी आ गए, जिन्होने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस से प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है इसके बाद भी लोग इस तरह के ठगों के जाल में फंसकर शिकार हो जाते है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |