/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/08/10/1-1660136502.jpg)
गदग। कर्नाटक के गदग जिले के मल्लासमुद्रा गांव में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच लड़ाई हुई और इसी दौरान चाकू से हुए हमले में दो लोग घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक इस घटना में घायलों की पहचान तौसीफ होस्मानी (23) और मुस्ताक होस्मानी (24) के रूप में की गयी है।
ये भी पढ़ेंः 15 वर्षीय लड़की ने अपने 37 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर की मां-बाप की हत्या, बड़ी वजह आई सामने
चाकू से हमले के पहले दोनों के साथ मारपीट की गई है। बताया जाता है कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो गुटों में हाथापाई हो गई। हंगामा करने पहुंचे तौसीफ व मुस्ताक पर सोमेश गुड़ी ने चाकू से हमला कर दिया। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक शिवप्रकाश देवराजू ने कहा कि गंभीर रूप से घायल तौसीफ का इलाज कराया जा रहा है।
घटना के सिलसिले में यलप्पा और सोमू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हमले के सही कारण का पता नहीं चल पाया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में तैनात पुलिस ने सख्त एहतियात बरत रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शिवप्रकाश देवराजू व डीएसपी शिवानंद पावदाशेट्टी ने जिला अस्पताल का दौरा कर मामले की जानकारी ली।
ये भी पढ़ेंः बडगाम में खूंखार आतंकी लतीफ राथर को इंडियन आर्मी ने घेरा, एनकाउंटर जारी, जानिए क्या है आरोप
बाद में उन्होंने मल्लसमुद्रा गांव का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की। फिलहाल गांव में डीआर की गाडिय़ां तैनात कर दी गई हैं और कड़ी चौकसी बरती जा रही है। गदग ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |