दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने चीनी नागरिकों के एक समूह द्वारा चलाए जा रहे एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि सिंडिकेट ने 5 लाख से अधिक भारतीयों से 150 करोड़ रुपये से अधिक की लूट की है। इस चीनी सिंडिकेट ने लोगों को पावरबैंक, सनफैक्टरी और ईज़प्लान जैसे फर्जी एप्लिकेशन में निवेश करने का लालच देकर लूटा है। इस चीनी गैंग ने यूजर्स का पर्सनल डेटा भी चुराया।


दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (साइबर सेल) अन्येश रॉय ने कहा कि “दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने चीनी नागरिकों के एक समूह द्वारा चलाए जा रहे एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। वे डेटा चुरा रहे थे और पावरबैंक, सनफैक्टरी और ईज़प्लान जैसे नकली निवेश ऐप के माध्यम से 150 करोड़ रुपये से अधिक के 5 लाख से अधिक भारतीयों को धोखा दे रहे थे ”।


पुलिस ऑफिसर ने बताया कि चीन के इन ऐप्स ने लोगों को उच्च रिटर्न का वादा करके उनमें निवेश करने का लालच दिया। दिल्ली पुलिस इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार लोगों में दो चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) भी शामिल हैं। इसके अलावा, घोटाले से संबंधित 11 करोड़ रुपये, विभिन्न बैंकों में जमा किए गए हैं और बड़े पैमाने पर कार्रवाई में 97 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।