ब्रिटेन का गुस्सा चीन पर जबरदस्त फूट रहा है। हाल ही में ब्रिटेन ने गुस्से में आकर चीन के नए राजदूत को ब्रिटिश सांसदों ने उनके संसद में प्रवेश पर रोक लगा दी। जिससे चीन के राजदूत को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। चीन के नए राजदूत झेंग जेगुआंग को ब्रिटिश संसद के दोनों सदनों को संबोधित करना था। बौखलाए ब्रिटेन सांसदों का कहना है कि मौजूदा वक्त में चीनी राजदूत को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटेन में चीन द्वारा की गई उस कार्रवाई के प्रति गुस्सा है, जिसमें बीजिंग ने कुछ ब्रिटिश सांसदों पर प्रतिबंध लगाया है। ब्रिटेन के कुछ सांसदों ने स्पीकर को पत्र लिखा है। ब्रिटिश सांसदों ने हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष लिंडसे हॉयल को पत्र लिखकर कहा कि चीनी राजदूत को संसद में प्रवेश करने से रोका जाए।स्पीकर लिंडसे हॉयल ने सांसदों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि चीनी राजदूत का हाउस ऑफ कॉमन्स आना उचित है. जबकि हमारे कुछ सदस्यों के खिलाफ बीजिंग ने प्रतिबंध लगाए हैं’। स्पीकर ने आगे कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि बैठक नहीं हो सकती, मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि ये फिलहाल यहां (संसद)  मुमकिन नही, जब तक कि प्रतिबंध लागू हैं’।