/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/18/chinas-interference-in-bhutan-1637214447.jpg)
चीन (China) लगातार अपने पड़ोसी देशों की सीमाओं पर साजिश रच रहा है। चीन ने भूटान (Bhutan) के क्षेत्र में गांवों का निर्माण किया है। इस बात की जानकारी हाल ही में सामने आई सैटेलाइट तस्वीरों से मिली है। इन तस्वीरों को जिसे इंटेल लैब के साथ काम करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ता ने शेयर किया है। इन सैटेलाइट तस्वीरों में 100 स्क्वायर किमी के इलाके में कई गांव नजर आ रहे हैं। चीन की तरफ से ये गांव मई 2020 से लेकर नवंबर 2021 में तैयार किए गए हैं।
शोधकर्ता @detresfa ने ट्वीट किया, ‘डोकलाम के पास भूटान और चीन के बीच विवादित जमीन पर 2020-2021 के बीच निर्माण नजर आया है। भूटान ने सीमाओं को लेकर लगातार चीनी दबाव का सामना किया है।
चीन ने सीमा संबंधी वार्ता में तेजी लाने के लिए तीन चरणों वाले रोडमैप को मजबूत करने और थिम्पू के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने में ‘सार्थक योगदान’ के वास्ते उसने भूटान के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों देशों ने चीन-भूटान सीमा वार्ता में तेजी लाने के लिए 14 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |