/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/14/china-talks-condemn-arunachal-pradesh-visit-of-venkaiah-naidu-1634189139.jpg)
चीन ने एकबार फिर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) पर अपना दावा ठोका है लेकिन मोदी सरकार की तरफ से ऐसा जवाब दिया गया है कि ड्रैगन के पसीने छूट गए। हाल ही में चीनी मीडिया के एक विवादित लेख में कहा गया था कि चीन अपने क्षेत्र को लेकर भारत से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा और युद्ध की स्थिति में चीन, भारत को हरा देगा। चीन (China) के प्रतिष्ठित ग्लोबल टाइम्स (Global Times) में छपे इस लेख के बाद अब चीन के विदेश विभाग के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने भी विवादित बयान दे दिया है।
झाओ ने कहा कि चीन अवैध रूप से बने तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं देता है और भारत के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू (venkaiah naidu) के इस क्षेत्र में किए गए दौरे का भी कड़ा विरोध करता है। चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा पेश करते हुए उसे दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताता है।
हालांकि, चीन के इस बयान के बाद भारत ने भी करारा जवाब दिया है और कहा है कि हमने चीन के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा किए गए बयानों को देखा है। हम इन बयानों को अस्वीकार करते हैं। अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है। जैसे भारतीय नेता भारत (India) के किसी अन्य राज्य की यात्रा करते हैं, वैसे ही नियमित रूप से अरुणाचल प्रदेश राज्य की यात्रा करते हैं। चीन द्वारा भारतीय नेताओं की भारत के एक राज्य की यात्रा पर आपत्ति करना, भारतीयों के तर्क और समझ से परे है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |