/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/30/boycott-china-1635569582.jpg)
भारतीयों ने दिवाली से पहले ही चीन का दिवाला निकाल दिया है। इस त्यौंहार से पहले चीन को तगड़ा झटका लगा है। चीने सामानों के बहिष्कार (boycott china) से उसें करीब 50 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने कहा है कि चीनी समानों के बहिष्कार के उसके आह्वान से चीन को इस त्योहारी सीजन में 50 करोड़ रुपये के व्यापार का नुकसान का अनुमान है। जबकि घरेलू स्तर पर ग्राहकी बढ़ने से अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ रुपये की संभावना है।
कैट ने अपने बयान में कहा कि वर्तमान दिवाली त्यौहारी सीजन (diwali festive season) के मद्देनजर देश भर के बाजारों में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हो रही है जिसको देखते हुए व्यापारी वर्ग एक बड़े कारोबार की उम्मीद कर रहा है। दिवाली की बिक्री अवधि के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा खर्च के माध्यम से अर्थव्यवस्था में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की पूंजी का प्रवाह होगा। इस साल भी कैट ने 'चीनी सामानों के बहिष्कार' का आह्वान किया है और देश के व्यापारियों एवं आयातकों ने चीन से आयात बंद कर दिया है जिसके कारण इस दिवाली त्यौहारी सीजन में चीन को करीब 50 हजार करोड़ रुपये का व्यापार घाटा होने वाला है।
कैट के अनुसार एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है कि इस वर्ष अभी तक भारतीय व्यापारियों या आयातकों (Indian businessmen) द्वारा दिवाली के सामान, पटाखों या अन्य समान वस्तुओं का कोई ऑर्डर चीन को नहीं दिया गया है और इस साल दीवाली को विशुद्ध रूप से हिंदुस्तानी दिवाली के रूप में मनाया जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |