चीन ने भारत से लगती सीमा पर 60 हजार सैनिक तैनात कर दिए हैं। पूर्वी लद्दाख में पांच महीने से जारी तनातनी के बीच चीन जहां लगातार बॉर्डर पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है, वहीं किसी भी हालात से निपटने के लिए भारतीय फ़ौज भी तैयार खड़ी है। भारत ने अपने उत्तरी सीमा पर फ़ौजियों के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर का ऐसा मजबूत जाल बिछाया है कि इस बार चीन की हर चाल उल्टी पड़ने वाली है।

अमेरिका ने भी अपना रुख साफ कर दिया है और कहा है कि लगता है चीन बातचीत से अपना रवैया नहीं बदलने में वाला है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या चीन से जंग के बिना बात नहीं बनेगी।

भारत और चीन के सीमाई इलाक़ों में इस वक्त कड़ाके की ठंड है। ऊपर से सैटेलाइट इमेज बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में हालात और मुश्किल होने वाले हैं। उसने जहां बॉर्डर पर 60 हजार से ज़्यादा फ़ौजियों को तैनात कर रखा है। वहीं हर हफ्ते दस दिनों में फौजियों को बदल भी रहा है। बॉर्डर के इलाक़े में वो फौजियों के लिए अस्थाई गर्म तंबूनुमा मकान भी बनाने में जुटा है, जिसे देख कर साफ पता लगता है कि चीन का इरादा फिलहाल पीछे हटने का तो कतई नहीं है। ऐसे में आने वाले वक़्त में बेहद सावधान रहने की ज़रूरत है।