दुनिया में नागरिक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हर रोज देखे जाते हैं। ट्रैफिक सिग्नल सड़क सुरक्षा और जाम से निजात पाने के लिए लगाए जाते हैं लेकिन लोगों को यह समझ नहीं आता है और एक दिन सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इसी तरह से इंसानों के लिए तो ट्रैफिक सिग्नल है ही लेकिन अब चीन ऊंटों को अनुशासन में लाने के लिए बहुत ही गजब और अजीब काम किया है।


चीन ने रेगिस्तान में ऊंटों के लिए ट्रैफिक सिग्नल लागू कर दिए हैं। इसके बाद रेतीली जमीन से गुजरने वाले चार पैर वाले जीव को पहले लाइट देखनी होगी और फिर आगे के लिए पने रास्ते पर जाना होगा। ट्रैफिक सिग्नल की तरह ऊंटों को लाल बत्ती होने पर उन्हें रुकना होगा और हरी बत्ती होने पर वह आगे का सफर जारी रख सकते हैं।


बता दें कि उत्तरी  चीनी अधिकारियों ने ऊंटों के लिए लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल का उद्घाटन किया जो कि गांसू प्रांत के डुनहुआंग शहर के नजदीक लगाया गया है। बता दें कि यह दुनिया का पहला ऐसा सिग्नल है, जो ऊंटों के लिए लगाया गया है। बताया जा रहा है कि ऊंटों के लिए लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल से अब मिंग्सा पहाड़ और क्रीसेंट स्प्रिंग में आने वाले पर्यटकों और ऊंट के बीच टकराव की समस्या पर लगाम लगाई जाएगी।