/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/07/24/1976-1532412723.jpg)
पिछले तीन महीनों में चीनी सैनिक 28 बार भारतीय सीमा में घुसे है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच इस साल अप्रैल से लेकर जून के बीच दो बार मुलाकात हुई है लेकिन इस दौरान भारत-चीन सीमा पर सीमा उल्लंघन में कोई कमी नहीं आई है. जानकारों का कहना है कि अप्रैल से जून के बीच चीनी सैनिक 28 बार भारतीय सीमा में घुसे हैं।
विगत दिनों देसपांग में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक भारतीय क्षेत्र में लगभग 20 किलोमीटर अंदर तक घुस आए थे. आपको बता दें कि ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां नियमित रूप से भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव होता रहता है।
इतना ही नहीं चीनी सेना अपने सैनिकों को भारत के साथ संभावित सैन्य टकराव के लिए भी ट्रेनिंग दे रही है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने 28 में से 22 बार ये सीमा उल्लंघन मई के महीने में किए हैं. कुछ मामलों में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच ये टकराव भारतीय क्षेत्र के करीब 20 किलोमीटर अंदर हुआ है, जबकि बाकी 6 बार मानव रहित विमान से सीमा का उल्लंघन किया गया है। ये सीमा उल्लंघन मुख्य रूप से लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के इलाकों में हुआ है।
पिछले साल डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 73 दिनों तक तनाव देखने को मिला था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच घुसपैठ और सीमा का उल्लंघन एक बड़ा मुद्दा बन गया है. दोनों देश सीमा विवादों को हल करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले साल यानी 2017 में चीनी सैनिकों ने 426 बार सीमा का उल्लंघन किया. जबकि साल 2016 में ऐसा सिर्फ 273 बार हुआ था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |