चीन (China) के ऊपर दुनिया में कोरोना (Covid 19) फैलाने का आरोप लगा है। कुछ का कहना है कि चमगादड़ के मांस से ये वायरस इंसान की बॉडी में पहुंचा तो कुछ का कहना है कि इसे लैब में बनाकर फैलाया गया है। बात अगर चीन के खानपान की करें, तो अपने अजीबोगरीब फ़ूड आइटम्स (Weird Chinese Food Items) के कारण चीन पहले से बदनाम है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब चीन कई तरह की जहरीली चीजें (Poison Mixed In Chinese Food Items) बनाकर मार्केट में बेच रहा है। इन्हें खाना स्वास्थ के लिए काफी नुकसानदायक है। 

चीन में बने नमक में मेटल के अंश पाए गए हैं। इन्हें खाने में मिलाने के बाद भी ये घुलते नहीं है। नतीजा इससे पेट से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती है। ऐसे में अगर आप नमक का पैकेट खरीद रहे हैं, तो उसपर मेड इन जरूर चेक कर लें।

दुनिया के कई तरह के फ़ूड आइटम्स बिना लहसुन के अधूरे हैं। इनमें जमकर लहसुन का इस्तेमाल होता है। खासकर चीन में लोग अपने खाने में जमकर लहसुन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसकी खपत काफी ज्यादा है। चीन लोगों की जरुरत पूरा करने के लिए कई तरह के केमिकल्स के साथ लहसुन उगाता है। इन्हें खाना हेल्थ के लिए काफी नुकसान दायक है।

चीन पैसे कमाने के लिए कुछ भी कर सकता है। चीन के कई फैक्ट्रीज में बच्चों के लिए बनाए जाने वाले फार्मूला में जहर पाया गया है। इन्हें वहां बेचने पर रोक लगा दी गई है लेकिन इसके पैकेट्स बाहर देशों में धड़ल्ले से बिक रहे हैं। ऐसे में खरीदने से पहले आप देख लें कि कहीं आपके बच्चे का ये खाना चीन में तो नहीं बना है।

बेबी फार्मूला की ही तरह चीन में जहरीला दूध भी बनाया जाता है। इसे पीकर चीन के कई लोग बीमार हो चुके हैं। इनका किडनी पर बुरा असर पड़ता है। अगर आप अपने परिवार से प्यार करते हैं तो इस तरह के दूध से घरवालों को दूर ही रखें।

चीन में प्लास्टिक के चावल बनाए जाने की भी खबर सामने आई थी। चीनी फैक्ट्रियों में बने इन चावलों के अंदर कई तरह के केमिकल्स मिलाए रहते हैं। इन्हें खाने से कैंसर भी हो सकता है। ऐसे में चीन से आए चावल खाने की जगह देसी चावल को प्रेफर करें।

हर सब्जी और फल का एक ख़ास सीजन होता है। ऐसे में अगर आपको कोई फल सीजन के बाद दिख रहा है तो समझ जाइये कि उसमें कोई झोल है। चीन में पत्तागोभी काफी खाई जाती है। जब सीजन खत्म हो जाता है तो किसान इनपर एक ऐसा सोल्यूशन लगाते हैं जिससे ये फ्रेश नजर तो आता है लेकिन स्वास्थ्य के लिए ये खराब है। ऐसे में ऑफ सीजन पत्तागोभी खरीदने से परहेज करें।

चीन के खाने में सोया सॉस का इस्तेमाल जमकर होता है। लेकिन आपको बता दें कि इन्हें बनाने इ लिए जिन केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है उससे कैंसर होने का खतरा होता है। ऐसे में चीन से आए सोया सॉस का इस्तेमाल ना करें, वही बेहतर है।