कोरोना वायरस से एक बहुत ही खतरनाक वायरस है। अभी यह सारी दुनिया में फैल गया है करोड़ों लोगों की मौत का कारण बन गया है। अभी भी इसका सिलसिला जारी है। वैसे दुनिया में कोरोना वायरस के बचने के लिए और लोग अपना इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए कई तरह की चीजें खा रहे हैं। इसी तरह से एक शोध में खुलासा हुआ है कि गुड़ खाने से कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है। चीन के लोगों ने गुड़ की मांग कर दी लेकिन चीन में गुड़ नहीं होता है।


गुड़ की बढ़ती मांग को लेकर चीन भारत से गुड़ की मांग करने लगा और चीन भारत से गुड़ खरीदकर खा रहा है। कोरोना काल में चीन ने भारतीय गुड़ की खूब खरीददारी की है। जैसे की हम जानते हैं कि लोगों को  शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा पीने की खूब सलाह दी गई थी। इसी दौरान चीन भारत से गुड़ मंगाकर खा रहा है। चीन गुड़ भारत के गुजरात, महाराष्ट्र तथा तेलंगाना से मंगाकर खा रहा है। 2020 में चीन ने कई मात्रा में गुड़ खरीदा है।


एक्सपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि अप्रैल से सितम्बर के बीच भारत से लगातार चीन को गुड़ की सप्लाई की जा रही है। चीन ने सबसे ज़्यादा 1583 मीट्रिक टन गुड़ गुजरात से, महाराष्ट्र से 819.46 मीट्रिक टन और तेलंगाना से करीब 2 मीट्रिक टन गुड़ मंगवाया है। कुल मिलाकर चीन ने 2,404 मीट्रिक टन गुड़ भारत से खरीदा जिसकी कीमत 9.22 लाख अमेरिकी डालर थी। भारत से चीन न सिर्फ गुड़ बल्कि गुड़ से बनी कई चीजें भी खरीदी है।