/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/18/china-hypersonic-missile-1634544410.jpg)
चीन और अमेरिका के रिश्तों में तनातनी के बीच एक ऐसी चौंकाने वाली खबर आई है। चीन ने परमाणु क्षमता से लैस पावरफुल हाइपरसोनिक मिसाइल (hypersonic missile) दागी है, जिसको लेकर खुद अमेरिका के कान खड़े हो गए हैं। चीन ने इस खतरनाक मिसाइल को अंतरिक्ष की निचली कक्षा में भेजा है। इस मिसाइल टेस्टिंग को काफी सीक्रेट रखा गया था। इस हाइपरसोनिक हथियार को लेकर चीन की तरक्की से अमेरिका हैरत में हैं।
आपको बता दें कि हाइपरसोनिक मिसाइल (hypersonic missile launch) बैलिस्टिक मिसाइल की तुलना में ज्यादा तेज गति से टारगेट को भेदती है। इन मिसाइलों को ट्रैक करना और इनसे बच पाना लगभग नामुमकिन होता है। हाइपरसोनिक मिसाइलें परमाणु हथियार से लैस होती हैं। ये मिसाइलें ध्वनि की गति से 5 गुना ज्यादा स्पीड उड़ती हैं। दुनिया चीन के अलावा अमेरिका, रूस, उत्तर कोरिया समेत 4 देश हाइपरसोनिक तकनीक पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें— लड़की ने रेलवे स्टेशन पर 'सात समंदर पार' गाने पर किया गजब डांस, देखें वायरल वीडियो
खबर है कि क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों (balestic missile) से बचाव को लेकर कुछ सुपरपावर देशों (super power countries) ने सिस्टम तैयार कर लिए हैं लेकिन हाइपरसोनिक मिसाइल को लेकर ऐसे दावे नहीं किए जा सकते हैं। इन मिसाइल्स को ट्रैक करना काफी मुश्किल होता है।
यूएन से प्रतिबंध झेल रहे उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन का पूरा जोर हथियारों का जखीरा बढ़ाने को लेकर है। जबकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी हाल ही में दावा किया था कि उनके देश ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी सेवेरोडविंस्क (nuclear submarine) से अपनी नई जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल को लॉन्च किया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |