/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/03/power-supply-1614749991.jpg)
चीन के हैकर मुंबई की तरह तेलंगाना में भी पावर सप्लाई रोकना चाहते थे, लेकिन अलर्ट के बाद उनका मिशन फेल हो गया। हाल ही में ये बात सामने आई थी कि मुंबई में पिछले साल जब पावर कट हुआ था, वो चीनी हैकरों की ही करतूत थी।
जानकारी के मुताबिक, चीनी हैकर्स के द्वारा तेलंगाना स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर, TSTransco और कुछ अन्य सेंटर्स पर साइबर अटैक करने की प्लानिंग की गई। लेकिन CERT- In के अलर्ट के बाद साइबर स्पेस में निगरानी बढ़ा दी गई।
चीनी हैकर्स के हमले को रोकने के लिए TSTransco समेत अन्य सेंटर्स ने कई कदम उठाए. जिसमें IP सर्वर को ब्लॉक करना, रिमोट ऑपरेशन के लिए कंट्रोल फंक्शन को बंद करना शामिल रहा।
जानकारी के मुताबिक, मई 2020 के बाद से ही चीनी हैकर्स लगातार भारत के कई ऐसे सेंटर्स पर हमला करने की ताक में हैं। बिजली केंद्रों पर चीनी हैकर्स साइबर अटैक कर उसे अपने कंट्रोल में लेना चाहते हैं।
आपको बता दें कि यही वो दौर था जब भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव अपने चरम पर था। एक और चीन सीमा पर गुस्ताखी कर रहा था, तो उसके हैकर्स साइबर दुनिया में भारत को परेशान करने की कोशिश कर रहे थे।
दावा किया गया था कि मुंबई में हुए ब्लैक आउट के पीछे भी चीनी हैकर्स का हाथ था। हालांकि, चीन की ओर से इस तरह के दावे का खंडन किया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |