पिछले कुछ वक्त में भारत के अंदर ताइवान को लेकर बढ़ता समर्थन देख चीन बौखलाया हुआ है। ताइवान के नैशनल डे में भारतीय के शरीक होने से भड़के चीन ने अब भारतीय मीडिया पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। साथ ही, भारत को तोड़ने की उसकी मंशा भी सामने आने लगी है। ताइवान के विदेश मंत्री का भारतीय चैनल ने इंटरव्यू किया तो चीन के प्रॉपेगैंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने सीधी धमकी दे डाली कि ऐसा रहा तो चीन उत्तरपूर्व को भारत से अलग करने की कार्रवाई कर सकता है।

ग्लोबल टाइम्स के संपादक हू शिजिन ने ट्वीट किया है, 'भारत की सामाजिक ताकतें ताइवान के मुद्दे पर खेल रही हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि हम उत्तरपूर्व भारत में अलगाववादी ताकतों का समर्थन कर सकते हैं और सिक्किम को अलग कर सकते हैं। इन तरीकों से हम जवाबी कदम उठा सकते हैं। भारतीय राष्ट्रवादियों को अपने बारे में सोचना चाहिए। उनका देश नाजुक है।'

गौरतलब है कि ताइवान के विदेश मंत्री जोसफ वू ने कहा था कि ताइवान कभी चीन का हिस्सा नहीं रहा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ताइवान के अस्तित्व को स्वीकार करने की भी अपील की थी। इसके बाद भारत में चीन के दूतावास ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि ताइवान को मंच दिए जाने से वन-चाइना पॉलिसी का उल्लंघन हुआ है।

इससे पहले ग्लोबल टाइम्स नई दिल्‍ली में चीनी दूतावास के बाहर दिल्‍ली बीजेपी के नेता तजिंदर बग्‍गा के ताइवान नैशनल डे के पोस्‍टर लगाने पर भी भड़क उठा था। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा था कि यह आग से खेलने जैसा काम है और इससे पहले से खराब चल रहे भारत-चीन संबंध और ज्‍यादा खराब होंगे। चीनी अखबार ने कहा कि भारत की सत्‍तारूढ़ बीजेपी मूर्खों जैसा व्‍यवहार छोड़े और यह समझे कि वह आग से खेल रही है।