/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/28/boarder-force-800x445-1632813552.jpg)
चीन हमेशा से भारत के साथ ओछी हरकते करता हुए बाज़ नहीं आता है। हाल ही में पूर्वी लद्दाख में तनातनी के बीच अब चीन ने उत्तराखंड के बाराहोती इलाके में घुसपैठ की है। हैरानी की बात तो यह है कि चीन की 100 से ज्यादा सैनिक बॉर्डर पार कर भारत में घुस गए थे। जैसे की भारतीय सैनिकों को इस बारे में खबर लगी तो चीनी सैनिक उत्तराखंड के कई इन्फ्रास्ट्रक्चर को तहस-नहस करते हुए भाग गए।
अधिकारियों ने बताया है कि वहां से पीछे लौटने से पहले चीनी सैनिकों ने एक पुल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी पर हो रही सकारात्मक प्रगति के बीच उत्तराखंड के इस इलाके में चीन की घुसपैठ ने खतरे की घंटी बजा दी है।
बता दें कि बाराहोती इलाके में पहले भी चीन की ओर से घुसपैठ की जाती रही है। जानकारी के लिए बता दें कि 30 अगस्त को हुई इस घटना में आमने सामने की स्थिति पैदा नहीं हुई क्योंकि जब तक भारतीय सैनिकों से उनका सामना होता PLA सैनिक लौट चुके थे।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि तुन जुन ला पास पार कर 55 घोड़े और 100 से ज्यादा सैनिक भारतीय क्षेत्र में 5 किमी से ज्यादा अंदर आ गए थे। पिछले कुछ वर्षों में इस इलाके में पीएलए की ओर से घुसपैठ की मामूली घटनाएं ही हुई हैं। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव पहले से ही बना हुआ है। सरकारी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |