/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/07/11/1-1499775851.jpg)
नागालैंड के राज्यपाल के सचिवालय ने बुधवार को कहा कि इस तरह की खबरें गलत हैं कि राज्यपाल पी.बी.आचार्य ने मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजीत्सु द्वारा विधानसभा में बहुमत साबित किए जाने को को टाल दिया है।
राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा, 'इस तरह की खबरें गलत हैं कि राज्यपाल ने विश्वास मत परीक्षण को टालने और पूर्व मुख्यमंत्री टी.आर.जेलियांग को अविश्वास प्रताव लाने के लिए कम से कम दस विधायकों के समर्थन से एक याचिका विधानसभा अध्यक्ष के पास जमा करने के लिए कोई निर्देश जारी किया है।'
अधिकारी ने कहा, 'एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री लीजीत्सु से विधानसभा में 15 जुलाई को बहुमत साबित करने को कहा गया है। इसके अलावा कोई बयान राज्यपाल सचिवालय की तरफ से जारी नहीं किया गया है।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |