/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/17/tip-1613544730.jpg)
शिकागो के एक कपल ने Restaurant को 2000 डॉलर की टिप दे डाली जिसका चर्चा चारों तरफ है। जी हां, रेस्त्रां या बार में लंच/डिनर के बाद टिप छोड़ना आम बात है। आमतौर पर कहीं का खाना या सर्विस पसंद आने पर लोग अपनी क्षमता के अनुसार कुछ रुपयों की टिप जरूर देते हैं। कई बार लोग हंसी-खुशी के मौके पर भी होटल के स्टाफ को भेंट स्वरूप कुछ रुपये दे देते हैं। लेकिन शिकागो के एक कपल ने तो टिप देने के मामले में अलग ही रिकॉर्ड बना लिया।
शिकागो के एक रेस्त्रां में डिनर का लुत्फ उठाने के बाद कपल 2000 डॉलर की टिप छोड़ आया। भारतीय रुपयों में यह अमाउंट 1,45,730 लाख रुपये के लगभग पड़ेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि इतने में तो आप महीनों का घर खर्च चला सकते हैं तो बात वाजिब हैं लेकिन प्यार में डूबे इस कपल को अपने प्यार के आगे यह रकम शायद काफी कम लगी होगी।
शिकागो में स्थित क्लब लकी नामक फूड जॉइंट ने बिल की कॉपी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस बड़ी टिप की बेहद खूबसूरत वजह साझा की है। सोशल मीडिया पर बिल की फोटो वायरल हो रही है।
कुछ जगहें हमें इतनी पसंद होती हैं कि अपने सुख-दुख के लम्हों में हम वहीं जाना पसंद करते हैं। कुछ यही हाल था इस कपल का भी। ये दोनों 20 साल पहले क्लब लकी में ही पहली बार मिले थे और तबसे हमेशा वहीं अपना समय बिताते आए हैं। 20 साल पहले 12 फरवरी को हुई अपनी पहली डेट के बाद से यह कपल हर साल ठीक 7.30 बजे बूथ नंबर 46 पर अपनी डेट नाइट के लिए क्लब लकी रेस्त्रां में आ रहा है। रेस्त्रां भी कपल के लिए हर साल उस बूथ को रिजर्व्ड रखता है। रेस्त्रां का स्टाफ कपल के इन सुनहरे पलों का हिस्सा बनकर काफी खुश है।
कपल के द्वारा दी गई इस टिप को रेस्त्रां के स्टाफ में बांट दिया गया था। सभी ने कपल को बधाई देते हुए इस कदम की सराहना की। इस मामले में क्लब लकी के ओनर जिम हिगिंस का कहना है कि कोरोना वायरस के बाद पैदा हुए मुश्किल हालात में यह टिप काफी काम आएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |