/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/09/a-1612868142.jpg)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि 15 नक्सलियों के घायल होने की खबर है। इससे पहले मुठभेड़ में 5 जवान शहीद और 10 घायल हो गए थे।
गृह राज्य मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि तररेम के जंगलों में सुरक्षाबल गश्त कर रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर मोटर लॉन्चर और अत्याधुनिक हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 10 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद करीब 1500 जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में शामिल किया गया, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसी अंदाज में कई नक्सलियों को मार गिराया। इस नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों में एक कोबरा बटालियन, 2 बस्तरिया बटालियन और 2 डीआरजी के जवान शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने पर शोक जताते करते हुए कहा कि उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। उन्होंने ट्वीट में कहा, 'मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के साथ हैं। वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |