IPL में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया बॉलिवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ डेट पर जाना चाहते हैं।  सकारिया ने सोमवार को आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू मैच में कुल तीन विकेट लेकर खूब वाहवाही बटोरी थी।

सकारिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए उस मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 31 रन देकर पंजाब किंग्स के तीन खिलाड़ियों को पविलियन की राह दिखाई थी। राजस्थान ने सकारिया को आईपीएल ऑक्शन में एक करोड़ 20 लाख में अपने साथ जोड़ा था। राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें टीम के तेज गेंदबाज आकाश सिंह और चेतन सकारिया मस्ती भरे अंदाज में एक दूसरे का इंटरव्यू करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में चेतन बताते हैं कि युवराज सिंह उनके आइडल रहे हैं। चेतन ने कहा कि बचपन में जो छक्के ज्यादा लगता था उसे ही पसंद किया जाता था। इसलिए वह युवी को पसंद करते हैं। सौराष्ट्र की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सकारिया ने कहा कि उन्होंने ने बल्लेबाज की तौर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। सकारिया ने अपने डेब्यू मैच में जिन खिलाड़ियों को आउट किया उनमें पंजाब के मयंक अग्रवाल और कप्तान केएल राहुल को 91 रन के निजी स्कोर पर चलता किया था। तीसरा विकेट झाए रिचडर्सन का था। हालांकि यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स हार गई लेकिन सकारिया के बेहतरीन प्रदर्शन की चर्चा चारों ओर है।