आज के समय में Aadhaar Card के जरिए लोगों को सिम कार्ड जारी किया जाता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हमें पता ही नहीं होता है हमारे Aadhaar Card से कितने सिम जारी हुए हैं। लेकिन इसका पता लगाया जा सकता है। इसके लिए आप डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन की एक वेबसाइट की मदद लेनी होगी।

इसकी वेबसाइट के जरिए आप ये पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम जारी हुए हैं। इस सर्विस को Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection (TAFCOP) नाम दिया गया है।

हालांकि, फिलहाल ये सर्विस अभी पूरे देश में उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही पूरे देश में उपलब्ध करवा दी जाएगी। ऑफिशियल साइट के अनुसार अभी इस सर्विस को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध करवाया गया है।

आपको अपने आधार पर जारी हुए सिम कार्ड्स को चेक करने के लिए सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना होगा। यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देकर OTP के लिए रिक्वेस्ट करनी है। आपके मोबाइल पर फिर 6-अंक का OTP आएगा। इसे एंटर करके वैलिडेट कर दें। अगले पेज पर आपको आधार नंबर से रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबर दिखाए जाएंगे।

अगर किसी सिम को लेकर आपको लगता है कि वो आपका नहीं है या आप किसी सिम को बंद करवाना चाहते हैं तो आपको उस नंबर के आगे टिक करके मार्क करना होगा। इसके बाद आपको रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा। अगर आप आधार से रजिस्टर्ड सिम को कुछ नहीं करना चाहते हैं तो आपको कोई एक्शन लेने की जरूरत नहीं है।