/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/19/chat-1618827634.jpg)
अब आप मैसेंजर से भी व्हाट्सएप पर मैसेज सकते हैं जिसके लिए एक तरीका अपनाना होता है। फेसबुक कंपनी चाहती है कि मैसेंजर और व्हाट्सएप के यूजर्स आपस में मैसेज कर सके। कंपनी ने अभी हाल ही में फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए क्रॉस.प्लेटफॉर्म मैसेजिंग की सुविधा लॉन्च की थी। अब फेसबुक और व्हाट्सएप को और फेसबुक मैसेंजर को इंटीग्रगेट करने पर काम कर रहा है।
इस बात का खुलासा हाल ही में हुआ है जिसके अनुसार कंपनी के फेसबुक मैसेंजर ऐप में कुछ छिपे हुए कोड हैं जो व्हाट्सएप चैट्स को ऐप में दिखा सकते हैं। इस फीचर को सबसे पहले पिछले साल जुलाई में देखा गया था। ये फिलहाल काम नहीं कर रहा है। लीकस्टर के अनुसार वो रिवर्स इंजीनियरिंग करके फेसबुक मैसेंजर ऐप से वॉट्सऐप यूजर से चैट कर पा रहे थे।
प्लूजी के अनुसार अभी आप किसी दूसरे व्हाट्सएप यूजर से चैट नहीं कर सकते हैं। फेसबुक के चैट ऐप में फिलहाल व्हाट्सएप से चैट करने की सुविधा नहीं दी गई है। चैट इंटरफेस बिल्कुल फेसबुक की तरह दिखता है।
इस ऐप के चैट बबल में व्हाट्ासएप यूजर से किए गए चैट में एक छोटा सा व्हाट्सएप लोगो दिखाई देता है। ये लोगो बताता है कि चैट व्हाट्ासएप यूजर से की गई है।
अब फिलहाल, इस टेस्टिंग फीचर को हटा लिया गया हैं। माना जा रहा है आने वाले टाइम में फेसबुक ट्रू क्रॉस.प्लेटफॉर्म चैटिंग व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर के लिए ला सकता है। कंपनी फिलहाल मल्टीपल डिवाइस पर क्रॉस-डिवाइस मैसेजिंग ऐप वाले फीचर पर काम कर रही है।
अभी हाल के एक लीक के अनुसार यूजर्स जल्द व्हाट्सएप चैट्स को एंड्राॅयड या आईफोन डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकते हैं। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम ही कर रही है। अभी साफ नहीं है कि ये फीचर कंपनी की ओर से कब तक जारी किया जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |