कोरोना कमजोर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच राज्य सरकारों ने थोड़ी थोड़ ढील देनी शुरू कर दी है। लॉकडाउन को अनलॉक कर दिया है लेकिन कर्फ्यू अभी जारी है। उत्तराखंड में सरकार ने भी लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी है और कोविड कर्फ्यू को एक और हफ्ते के लिए यानी 22 जून तक बढ़ा दिया है। कोरोना पर काबू पाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को मंजूरी देदी है।


सरकार ने कुछ प्रतिबंधों के साथ चारधाम यात्रा को खोल दिया है। बात दें कि चारधाम यात्रा केवल ज़िला स्तर पर खोली गई है। बद्रीनाथ धाम की यात्रा चमोली ज़िले के लोगों के लिए, केदारनाथ धाम की यात्रा रुद्रप्रयाग ज़िले और गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा केवल उत्तरकाशी ज़िले के लोगों के लिए ही खोली गई है। कोविड संक्रमण पर बहुत कुछ लगाम लगने के बाद सरकार अब धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रही है।


सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि मार्केट पहले की तरह प्रतिबंधों के साथ हफ्ते में तीन दिन खुलेंगे। केवल मिठाई की दुकानों को सप्ताह में पांच दिन खोले जाने की छूट दी गई है। इसके अलावा शादी, समारोह में भी रियायत दी गई है. शादी समारोह में लोगों की संख्या बीस से बढ़ाकर पचास कर दी गई है, लेकिन यहां भी आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपेार्ट अनिवार्य होगी।