/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/13/1-1634141829.jpg)
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में जब-जब सपा की विजय यात्रा निकली है,तब-तब प्रदेश में परिवर्तन आया है। कानपुर देहात के माती जिला मुख्यालय में विजय रथ के स्वागत से अभिभूत श्री यादव ने कहा कि लखीमपुर में किसानों के साथ कानून को भी कुचला गया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को पकौड़ा तलने का रोजगार देने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में तेल भी दो सौ रुपये लीटर है,जो कि पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा हो गया है। अब युवा क्या करें। जब सरकार से पूछो तो सरकार का जवाब है कि मिलावट बंद हो गई है इस लिए तेल महंगा हो गया है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में महंगाई सारी सीमाए पार हो चुकी है.अब तो हवाई जहाज बेचे जा रहे है स्टेशन बिक रहे है और जो कुछ अब बचा कुच रह गया है वह भी भाजपा बेच देगी। दुर्भाग्य तो देखिए अगर सरकार के खिलाफ बोला या आवाज उठाई दो सरकार बुलडोजर चलवा देती है। और रही अगर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की बात इस समय सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |